छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

घर में घुसकर युवक ने युवती और अपने आप को मारा चाकू

फोटो युवक… आरोपी रूपये चक्रधारी

भिलाई। उतई के बजरंग नगर आजाद चौक के पास निवासरत तामेश्वर साहू के घर में एक युवक घुसकर तामेश्वर की बहन को ओर अपने आप को चाकू मार लिया। इस ह्रदय विदारक घटना में यहां युवती गीतांजलि उर्फ रानू साहू दोनो घर में घायल अवस्था में पड़े हुए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आजाद चौक उतई निवासी तामेश्वर साहू दिन में मजदूरी के करने के लिए गया हुआ था जब वह रात मेें अपने घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया तो उसकी बहन गीतांजलि कुछ देर के बाद दरवाजा खोली। उसके बाद तामेश्वर सीधे कीचन में जाकर अपना टिफिन रखते हुए दूसरे कमरे में पूजा करने चला गया जहां आरोपी रूपये चक्रधारी पहले सही टी शर्ट और चडडा पहन कर छिपकर खड़ा था। उसके बाद तामेश्वर ने अपने पिता को जो बाहर से उन्हें बुलवाया। तब तक रूपेश अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। गीतांजजिल के पिता ने आवाज लगाकर  गीतांजलि को दरवाजा खोलने के लिए कहा  जिसपर गीजांजलि ने अंदर से ही बताया कि रूपेश मेरे गले में चाकू रख दिया है, मैं दरवाजा तक नही आ  सकती, उसके बाद रूपेश ने गितांजलि पर चाकू से कई वार कर दिया ओैर उसके बाद अपने आप पर चाकू से वार कर लिया। तामेश्वर और उसके पिता ने तत्काल 112 पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया पुलिस ने वहां आकर देखा तो दोनो रूम में फर्श पर ख्ूान से लतफत  पड़े हुए थे। उसके बाद पुलिस ने दोनो रूपेश और गीतांजलि को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button