छत्तीसगढ़

73 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चिरमिरी नगरपालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.On the auspicious occasion of 73rd Republic Day, Mayor of Chirmiri Municipal Corporation Kanchan Jaiswal greeted and greeted Republic Day by hoisting the flag in the Municipal Corporation premises.

श्री कांत जायसवाल कोरिया

बैकुठपुर/73 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चिरमिरी नगरपालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी..।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यर्पण कर किया गया,  तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।

इस दौरान महापौर कंचन जायसवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया था, देश के संविधान ने हमें मौलिक अधिकार देने के साथ कर्तब्य भी निर्धारित किये है, गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करती हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करती हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है ।

उद्बोधन पश्चात महापौर कंचन ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन किया ।

 

इस दौरान नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा,नगर निगम आयुक्त बिजेंद्र सिंह,

नगर निगम के एमआईसी रज्ज़ाक खान, शिवांश जैन, एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर, शिवराम प्रधान,शैल कुमारी, पार्षद सन्नी चौहथा, सुनील, मुकेश, प्रताप चौहान, विमला, राकेश परासर सहित निगम के समस्थ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button