छत्तीसगढ़

पूरे देश मे गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मिठाइयां बांटी गई The national festival of Republic Day was celebrated with gaiety and sweets were distributed all over the country.

श्री कांत जायसवाल कोरिया

बैकुठपुर /पूरे देश मे गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मिठाइयां बांटी गई। इसी तारतम्य मे ऑल इंडिया लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा भी देश के 73 वें गणतंत्र दिवस को काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्वलित की गई। इसके बाद लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने होटल हसदेव इन में आन बान और शान के साथ तिरंगा फहराया एवं राष्ट्रगान क्लब सदस्यों ने किया।

इस अवसर पर लीनेस क्लब की अध्यक्ष पम्मी

अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि संविधान हमें अधिकार ही नहीं देता बल्कि देश की रक्षा के लिए हमारा क्या फर्ज है यह भी बतलाता है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए क्लब सदस्यों ने जनमानस में मास्क भी वितरित किया।

इस आयोजन में लीनेस अनीता फरमानिया ने विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम मे क्लब की प्रतिभा अग्रवाल, बेबी मखीजा, बबीता अग्रवाल, कमलेश अरोड़ा, रश्मि जायसवाल, दविंदर कौर, प्रीति अग्रवाल, अहाना फरमानिया आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button