लोकतंत्र पर्व पर पत्रकारो का सम्मान मेरा सौ भाग्य -महेश चंद्रवंशी निश्चित रूप से प्रिंटर का सम्मान मेरा भाग्य -महेश चंद्रवंशी
*लोकतंत्र पर्व पर पत्रकारो का सम्मान मेरा सौ भाग्य -महेश चंद्रवंशी*
कुंडा
पंडरिया* -लोकतंत्र महापर्व 26 जनवरी पर लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारो का सम्मान करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ जिससे मैं गर्वान्वित हू तथा पत्रकारों के सजगता पूर्ण कार्य से समाज मे न्याय का संतुलन बना रहता है ,आज मुझे पत्रकारों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि मेरा सौभाग्य है ।
उक्त उदगार छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने पंडरिया विश्रामगृह में पत्रकार सम्मान समारोह में व्यक्त किया। पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य अत्यंत कठिनाइयों से भरा रहता है जिसे आप लोगो के द्वारा संपादित किया जाता है । उन्होंने कहा कि पत्रकारों के द्वारा समाचर प्रकाशन पर समाज मे शोषित -पीड़ित वर्ग को न्याय प्राप्त होता है जो कि अति सराहनीय कार्य है । पत्रकार सम्मान समारो में पंडरिया विकास खण्ड के लगभग 35 पत्रकारों का सम्मान महेश चन्द्रवंशी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महेश चन्द्रवंशी ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर से पंडरिया विधानसभा के समस्त धान खरीदी केंद्रों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से लगभग 10 हजार किसानों को मास्क वितरण करने के कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने किसानों को वितरित किए जाने वाले मास्क का लॉन्चिंग पत्रकारों के समक्ष विश्रामगृह में किया । कार्यक्रम को राधेलाल भास्कर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ,पारस बंगानी जनपद सदस्य, पत्रिका पत्रकार निर्मल सलूजा , नवभारत पत्रकार गुरुनाम सिंह छाबड़ा, महाकौशल पत्रकार रामकुमार टण्डन , हरिभूमि पत्रकार पदमराज टण्डन , साधना न्यूज़ पत्रकार सतीष पात्रे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अमृत सन्देश पत्रकार संजू तिवारी ने किया । इस अवसर पर देशबन्धु के पत्रकार पारस शर्मा , प्रदीप रजक ,हरिभूमि के पत्रकार बबला रजक, दिनेश तिवारी ,नई दुनिया के पत्रकार भर्तहरि सिंह , अरविंद तिवारी नवभारत के पत्रकार कालू सलूजा , महादेव सोनी , स्वदेश के पत्रकार श्याम टण्डन , साधना न्यूज़ पत्रकार पी डी मानिकपुरी , चैनल इंडिया के पत्रकार इमरान खान ,महाकौशल के पत्रकार नरेंद्र तिवारी ,पोर्टल न्यूज़ के पत्रकार हिमांशु ठाकुर , केशरी नन्दन तिवारी ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा , ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर , पार्षद खोवाराम भास्कर , पार्षद चन्द्रभान टण्डन , अमित पड़वार ,मोचन चन्द्रवंशी, जितेंद्र चन्द्रवंशी, कन्हैय्या यादव पूर्व सरपंच , ब्लाक कांग्रेस कुन्डा के पूर्व अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।