Uncategorized

*73 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में ध्वजारोहण*

बेमेतरा:- 73 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में श्री धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु भापुसे सुश्री पूजा कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, मुख्य लिपिक हरिओम विश्वकर्मा, एसआरसी लिपिक लुमेश देवांगन, सत्यापन लिपिक महेन्द्र भुवार्य, वेतन लिपिक संतोष सोनवानी, कंटीजेंसी लिपिक प्रदीप देशमुख, आवक-जावक प्रभारी दीपक, रिकार्ड प्रभारी प्रणीव लोहले, शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक चिन्टुराम ठाकुर, डीएसबी प्रभारी जहीर खान, सउनि अरविन्द्र शर्मा, एसपी रीडर सउनि विनोद शर्मा, प्रआर. सुरजभान सिंह, प्रआर. ताम्रध्वज देशमुख, कन्हैया शर्मा, प्रआर. एश्वर्य सिंह क्षत्रीय, घनश्याम साहू, रविन्द्र तिवारी, आरक्षक कौशल शर्मा, विश्राम साहू, अंश प्रताप सिंह, यशपाल राजपूत, विक्रम सिंह, वाजिद खान, युगांत साहू, अखिलेश क्षत्रीय, गेल्विन साहू, पंकज सिंह, बिरेन्द्र चंद्राकर, अमरदीप लहरें, मनीष देवांगन, वासु साहू, जितेन्द्र नेताम, ताम्रध्वज चतुर्वेदी, गेंदलाल चतुर्वेदी, सुरेश यादव, राजेश नाथ योगी, बजरंग पुरबिया, राजेश ध्रुव, राजकुमार भास्कर, अभिषेक सिंह, देवेन्द्र सिन्हा, म.आर. भारती राजपूत, म.आर. (एम) राही यादव, प्रियंका सिंह, द्रोपति ठाकुर एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button