बिलासपुर के विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान पॉवर कंपनी ने कर्मियों को दी सौगात, कर्मचारियों में खुशी की लहर Electricity workers of Bilaspur got higher pay scale Power company gave a gift to the workers, a wave of happiness among the employees

बिलासपुर के विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान
पॉवर कंपनी ने कर्मियों को दी सौगात, कर्मचारियों में खुशी की लहर
बिलासपुर 25 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिलासपुर क्षेत्र अन्तर्गत सभी विभागीय संभागों में पदस्थ विद्युत कर्मियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया है।
कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा जारी आदेशा के अनुसार श्री प्रशांत पटेल, राकेश कुमार डाहिरे, सुरेश कुमार खूंटे,परमेश्वर पटेल, आकाश कुमार पटेल, रेशम लाल राठौर को उच्च वेतनमान प्रदान किया गया है।
इन कर्मियों को उच्चमान वेतन प्रदाय किये जाने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री सी.एम.बाजपेयी व श्री आर.के.अग्रवाल सहित रिजन के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों नें लाभान्वित कर्मचारियों को बधाई देते हुए पॉवर कंपनी का आभार भी व्यक्त किया।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583