मतदाता दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया दिलीप शर्मामतदाता दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया दिलीप शर्मा Voters’ Day celebrated with gaiety Dilip Sharma

मतदाता दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया
दिलीप शर्मा
बिलासपुर 25/01/2022
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया।
स्वीप का रंगोली बनाकर संदेश दिया गया।
रंगोली बनाने में स्वयं सेवक मुस्कान श्रीवास, सिमरन रजक, पूर्णिमा पोर्ते, सत्यवती साहू और सरस्वती साहू ने सहभागिता दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री अहर्लिश पॉल ने की एवम मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संस्था के डॉक्टर अशोक गुप्ता,
श्री एच एल साव,
श्रीमती अलका शुक्ला,
श्री परितोष वाजपेई,
श्रीमती मनीषा गुप्ता , श्री अनुराग जैकब , श्री राजेश कश्यप, श्रीमती नीलू तिवारी,
श्रीमती निर्मला तिवारी,
श्री आर एन सूर्यवंशी,
श्री शुभ्रजित सिंह, श्री राकेश तिवारी , श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती रेणुका पतरस , श्री यादव सर उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन श्री दिलीप शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ने किया।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583