Uncategorized
नवदंपति को आशीर्वाद देेने खोंड पहुंचे समाज सेवी ठाकुर श्रवण सिंह

अकलतरा ब्लाक के ग्राम खोंड मे बसंतदास मानिकपुरी के पुत्र यशेश्वर रानू के विवाह के अवसर पर नवदंपति को आशीर्वाद देने जिले के वरिष्ठ समाज सेवी ठाकुर श्रवण सिंह ग्राम खोंड पहुंचे समाज सेवा के क्षेत्र मे अग्रणी ठाकुर श्रवण सिंह ने नवदंपती को शुभाशीष देकर उज्वल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर बसंत दास मानिकपुरी ,शरद सिंह शाखा प्रबंधक अकलतरा ,कुलदीप कर्ष ,कौशलेन्द्र सिंह सिसोदिया ,पुरषोत्तम दास मानिकपुरी ,नोहर सिंह बरेठ सरपंच