खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री के फैसले में संवेदनशीलता की झलक _लक्ष्मी नरसिम्हा
सबका संदेश के लिए दुर्ग ग्रामीण से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
दुर्ग ग्रामीण / धान खरीदी की तारीख को 7 फरवरी तक आगे बढ़ाएं जाने के निर्णय का स्वागत करते दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले में किसानों के प्रति संवेदनशीलता की झलक दिखाई दे रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह घोतक उदाहरण है कि 15 वर्षों की रमन सरकार में किसानों के हितों को हमेशा नजरअंदाज किया गया था, जिस दिन से मौसम खराब हुआ उस दिन ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया था, कि पंजीकृत किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा l जरूरत पड़ने पर खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा , लक्ष्मी नरसिम्हा ने कहा कि भाजपा नेता किसानों के हमदर्द होने का सिर्फ दिखावा कर घड़ीयाली आंसू बहा रहे हैं l