जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 23 जनवरी से होगा ग्राम सभा का आयोजन Gram Sabha will be organized from January 23 in all the gram panchayat headquarters and dependent villages of the district.
कोरिया : जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 23 जनवरी से होगा ग्राम सभा का आयोजन
श्री कांत जायसवाल कोरिया
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में आज से 27 जनवरी तक ग्राम सभा का आयोजन करने हेतु ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों की हुई नियुक्ति
कोरिया : जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 23 जनवरी से ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर ने विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में कल 23 जनवरी से 27 जनवरी तक ग्राम सभा का आयोजन करने हेतु ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही कोविड 19 को देखते हुए स्थल पर सेनेटाईजर, मास्क आदि व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में कल 23 जनवरी को खोंड, कटकोना, कटोरा, पटना, पिपरा, सावारांवा, महोरा, डकईपारा, उरूमदुगा, हथबर, आमापारा, कंचनपुर, सरडी, जामपारा, कदमनारा, सनबोथापारा, सरईगहना, जगतपुर, बडगांव, पोटेडांड, सारा, बढनीझरिया, नरकेली, चेरवापारा, जूनापारा, बुडार, अमरपुर, मनसुख, चिल्का, 24 जनवरी को टेमरी, गिरजापुर, करजी, रनई, आंजोखुर्द, जामपारा, मानपुर, खेरी, दुधनिया, कोटकताल, भखार, बसदेवपुर, खरवत, केनापारा, रघुबीरपुर, जटासेमर, मुडीझरिया, लोटानपारा, पतरापाली, माटीझरिया, जलियाडांड, जामपानी, मझगवां, छरछाग्राम, बिशुनपुर, सरभोका, सुरमी, बकीरा, पिपरहिया, 25 जनवरी को सोरगा, जमडी, करहियाखांड, तेंदुआ, चिरगुडा, अंगा, अमहर, भांडी, जगदीशपुर, जमगहना, चारपारा, खुटरापारा, ओडगी, रामपुर ज, गोल्हाघाट, बरपारा, कोट, उमझर, मोदीपारा, डोहडा, गदबदी, डुभापानी, मण्डलपारा, सीतापुर, फुलपुर, रामपुर, ढोढीबहरा, मेको, धरमपुर एवं रटगा ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
इसी तरह 26 जनवरी को टेंगनी, बरदिया, नांदभान, डुमरिया, कोचिला, पूटा, तरगंवा, खांडा, डबरीपारा, झरनापारा, कुडेली, तलवापारा, जनकपुर, जयपुर, चोपन, खैरातीडांड, दुर्गापुर, देवरी, टेंगनी, नगर, कोरचाडांड,’ बस्ती, रकया, शंकरपुर, पसला, सलका, करीलधोवा, रोबो, डोंगरीपारा तथा 27 जनवरी को बिलारो, पिपरडांड, चम्पाझर, आंजोकला, छिन्दिया, मुरमा, आनी, खोंडरी, कसरा, सत्तीपारा, सागरपुर, तमजीरा, तिलवनडांड, नरसिंहपुर, मदनपुर, तेलईधार, परचा, आमगांव, शिवपुर, भण्डारपारा, सलबा एवं दुधनियाखुर्द ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।