सबका संदेश न्यूज़ नई दिल्ली- बकरीद के मद्देनजर कश्मीर में प्रशासन मुस्तैद है. घाटी में छुट्टी के दिन बैंक खुले रहेंगे. साथ ही 3500 राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी.बकरीद के मद्देनजर कश्मीर में प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन की ओर से एलपीजी और सब्जियां घरों में भेजी जा रही हैं. इसके अलावा जरूरी सामान भी मुहैया कराए जा रहे हैं. घाटी में छुट्टी के दिन बैंक खुले रहेंगे. साथ ही 3500 राशन की दुकानें खुली रहेंगी. इधर, पुलिस प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की ‘शरारती और भड़काऊ खबरों’ पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है. जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक वीडियो में कहा, ‘पुलिस ने बीते छह दिनों में अब तक एक भी गोली नहीं चलाई है. लोगों को घाटी में गोलीबारी की घटनाओं से संबंधित किसी भी शरारती और भड़काऊ खबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए.’ दिलबाग सिंह ने यह भी बताया कि जम्मू के 10 जिलों से निषेधाज्ञा हटा दी गई है.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117