छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर कोसरे ने बैठक में दी वसूली कर्मचारियों को चेतावनी

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के महापौर  निर्मल कोसरे ने निगम के वसूली कर्मचारियों का बैठक लिये और वसूली में संलग्न कर्मचारियों का कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। चूकि निगम स्वायतशासी संस्था है। पैसा वसूली होगी तो निश्चित रूप से समय में कर्मचारियों को वेतन प्राप्त होगा। श्री कोसरे ने कहा कि यदि वसूली कर्मचारी अपने टीम भावना से वसूली की कार्यवाही करेंगे तो निश्चित रूप से यह निगम आपने आप में बड़ा राजस्व वसूली वाला निगम होगा। यहां इतनी बड़ी संपदा है कि निगम को वेतन के लाले नहीं पडेंग़े।

कर्मचारियों की टीम भावना से शांतिपूर्वक वसूली करें और जो भी टीम इस वर्ष सबसे अधिक वसूली की जावेगी। उसे प्रोत्साहित की जावेगी और आने वाले दो माह में वूसली का टारगेट को पूरा करें । हर माह के 10 तारीख सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान होगी।

कोई कर्मचारी वसूली के दौरान कोताही नहीं बरतें। निगम द्वारा एक गाड़ी को नियमित रूप से उडऩदस्ता के रूप में उपयोग किये जाने की बाते कही गई । विगत 20 वर्षो से वसूली नहीं हुई है। उसे इस परिषद द्वारा वसूली की कार्यवाही लक्ष्य को पुरा की जावेगी। इस दौरान बैठक एम.आई.सी. सदस्य संतोष तिवारी, मोहन साहू, मनोज डहरिया एवं एम.जानी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button