Uncategorized

*कलेक्टर ने फसल बीमा की लंबित दावा राशि का भुगतान के दिए निर्देश*

*(जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित)*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर महोदय विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित की गई। जिलाधीश ने बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित दावा राशि का भुगतान शीघ्र करें। पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी वर्ष 2021-22 मे 68 हजार 165 बीमित कृषक संख्या है। जिसका रकबा एक लाख 4 हजार 412 हेक्टेयर है। कलेक्टर द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई जिसके तहत खरीफ वर्ष 2020 में 202 कृषको में से 170 कृषकों को 31 लाख 53 हजार दावा राशि का भुगतान किया जा चुका है शेष 32 कृषको को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। तथा रबी वर्ष 2020-21 में 75 कृषकों को 17 लाख 58 हजार की दावा राशि का भुगतान दो से तीन दिवस के अंदर किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रबी 2021-22 में हुई असामयिक वर्षा के कारण जलप्लावन में हुई फसल क्षति का सर्वे का कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर दावा राशि भुगतान करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। रबी वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी फसलों के अंतर्गत 363 हेक्टेयर उद्यानिकी फसलो का बीमा किया गया है, असामयिक वर्षा से फसलो को हुई क्षति के संबंध में 568 कृषको के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसे क्रियान्वयक बीमा कंपनी बजाज एलांयज को भेज दिया गया है , उनके द्वारा क्षति का आंकलन कर बीमा राशि का निर्धारण किया जावेगा तथा 15 दिन के भीतर दावा राशि का भुगतान संबंधित कृषको को करने की जानकारी सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा दिया गया है। इसी प्रकार राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के अंतर्गत फसल क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति का निर्धारण करने हेतु सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया गया। बेमेतरा जिले मे बेमौसम वर्षा से फसल प्रभावित किसानों की संख्या 32032 है इनमें बेमेतरा तहसील के 4833 किसान, बेरला 1663, नवागढ़ 16492, साजा 3754 एवं थानखम्हरिया तहसील के अन्तर्गत 5290 किसान शामिल हैं। कलेक्टर ने छ.ग. शासन से राशि की मांग कर 15 दिन के भीतर कृषको को क्षति पूर्ति राशि का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, लीड बैंक ऑफिसर संतोष आयाम, एसडीओ कृषि बेमेतरा आर के सोलंकी, सहायक संचालक कृषि राकेश शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, जिले के सभी चार विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button