नंदिनी अहिवारा में रेत का अवैध भंडारण कर महंगे दर में सप्लाई करने का गोरख धंधा फल-फूल रहा है

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,
नगर पालिका क्षेत्र और बीएसपी क्षेत्र में अवैध रेत का भंडारण कई साल से चल रहा है जहां बीएसपी की खाली भूमि पर ज्यादातर रेत का भंडारण बीएसपी के अधिकारियों की मिलीभगत का नजरिया है, जहां अवैध रूप से रेत का परिवहन कर इस क्षेत्र में भंडारण करके महंगे दर पर सप्लाई कर रहे हैं रेत माफिया खनिज विभाग मौन धारण किए हुए है, नंदिनी अहिवारा क्षेत्र में अवैध रेत और मुरम का कारोबार करने वालों का बोलबाला है जो कि अनवरत जारी है सरकार किसी की भी हो यहां पर खनिज का अवैध परिवहन भंडारण को रोक पाना असंभव है कई सालों से यह खेल चल रहा है इस पर ना तो खनिज विभाग और ना ही राजस्व विभाग का ध्यान आकर्षित होता है जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है इस अवैध भंडारण पर नगर पालिका और बीएसपी प्रबंधन का कुछ ना कहना और ना ही रोक लगाना संदेहास्पद लगता है,