छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों के लिए परीक्षा 23 जनवरी को Examination for the vacant posts of supervisors of Women and Child Development Department on 23 January

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों के लिए परीक्षा 23 जनवरी को

बिलासपुर 21 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 23 जनवरी 2022 रविवार को प्रथम पाली में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में परिसिमित भर्ती परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 

 

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयेाजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को केंद्रवार परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री ए.आर. टण्डन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button