छत्तीसगढ़

आज मनेन्द्रगढ़ रेस्ट हाउस में सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री), भरतपुर-सोनहत विधायक माननीय गुलाब कमरों जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।Today, at Manendragarh Rest House, the Vice President (Minister of State), Bharatpur-Sonhat MLA met Hon’ble Gulab Rooms ji and received blessings.

*श्री कांत जायसवाल कोरिया

आज मनेन्द्रगढ़ रेस्ट हाउस में सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री), भरतपुर-सोनहत विधायक माननीय गुलाब कमरों जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष माननीय डॉ. विनय शंकर सिंह जी से भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ में रामा यादव भईया जी, पिंटू भास्कर भईया जी।

 

*खोंगापानी के लिए माननीय विधायक जी के द्वारा करोड़ों की राशि प्रदान किया जा चुका है और भी नगरवासियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर के विकास के लिए चर्चा किया जिस पर माननीय हमारे लाडले विधायक माननीय गुलाब कमरों जी ने आश्वासन दिया और कहा की नगर विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं की जाएगी जितनी राशि लगेगी उतना राशि प्रदान किया जाएगा नगर के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जावेगा।*

Related Articles

Back to top button