सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित, अब सख्ती से इस पर होगी कार्रवाई
भिलाई। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित है। इसको लेकर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। निगम आयुक्त ने बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया। इसके लिये आयुक्त श्री सर्वे ने टीम का गठन किया है। नोडल अधिकारी अनिल मिश्रा को नियुक्त करते हुए 7 कर्मचारियों के दल का गठन किया है। यह दल निगम के समस्त व्यावसायिक क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सभी ऐसे क्षेत्र जहां व्यावसायिक परिसर है उनमें प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग एवं अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक पदार्थों का उत्पादन, परिवहन, भंडारण तथा उपयोग पर कार्रवाई करेंगे और प्रतिबंधित से संबंधित प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
इसके लिये जोन आयुक्तों के द्वारा लोगो को जागरूक भी किया जायेगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अर्थदण्ड-जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई भी होगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, प्रभारी अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार जोशी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त मनीष कुमार गायकवाड, पूजा पिल्ले, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा एवं प्रीति सिंह, सीपीएम तुषार वर्मा, पीएमयू अभिनव ठोकने एवं शुभम पाटनी इत्यादि मौजूद रहे।
कोविड कंट्रोल पर करे फोकस, शत प्रतिशत टीकाकरण हो-आयुक्त
निगम आयुक्त ने कोविड कंट्रोल को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाजिटिव पेशेंट की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग सर्वप्रथम आवश्यक है और उन्हें दवाई उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। निगम के प्रत्येक शहरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई की उपलब्धता हो क्योंकि इन्हीं स्थानो में कोविड जांच होती है। जैसे ही व्यक्ति एंटीजन में पॉजिटिव आता है तो वहीं से उन्हें दवाई मिल जाये क्योंकि एंटीजन की रिर्पोट त्वरित मिलती है। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और शतप्रतिशत लोगों को टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये।
टीकाकरण के महाभियान के प्रथम दिन 5066 तथा द्वितीय दिन 4370 लोगों ने इस प्रकार कुल 9444 लोगों ने 2 दिनों में टीकाकरण करवाया। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल लगातार टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही पार्षद भी डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से लोगों से संपर्क कर टीकाकरण करवाने लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।