छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज बाबा गोरखनाथ कंावरियाँ संघ का विशाल कांवर यात्रा

भिलाई। गोरखनाथ काँवरिया संघ के संस्थापक योगी शीतलनाथ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गोरखनाथ सिद्ध सेवा संस्था से 12 अगस्त श्रावण सोमवार को सुबह 7 बजे विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा गोरखनाथ संस्था, केम्प 1, वार्ड नं. 21, आदर्श नगर, हनुमान मंदिर से कांवरियों का जत्था निकलेगा। शिवनाथ नदी से जल लेकर दुर्ग, नेहरू नगर, सुपेला, जलेबी चौक, 18 नं. रोड, पोट्टी श्रीरामूलू चौक होते हुये देवनगरी हाऊसिंग बोर्ड, गौरव पेट्रोल पम्प के बाजू में स्थित भोलेनाथ मंदिर में पंचाक्षरी मंत्र जाप तथा पुष्प बेलपत्र के साथ शिवलिंग में जलाभिषेक किया जायेगा। साथ ही बैकुण्ठ धाम में भी जलाभिषेक किया जायेगा। जलाभिषेक के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस कांवर यात्रा का विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वागत किया जायेगा तथा फल, चाय आदि का वितरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button