*शासकीय कार्य में बाधा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मापीट करने वाला युवक गिरफ्तार*
*बेमेतरा:-* बेरला थाना इलाके में एक नया मामला सामने आ रहा है। जिसमे विगत 14 जनवरी को एक युवक द्वारा सरकारी कार्य के दौरान बाधा पहुंचाने एवं जान से मारने की।धमकी देकर धक्का मुक्की के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार ज़िला के बेरला थाना में ग्राम रामपुर भांड के 37 वर्षीय प्रार्थी रेशमलाल देवांगन पिता तुलसीराम देवांगन ने थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 14 जनवरी की सुबह ग्राम सोरला के शिकारी डेरा बांध में बांध गहरीकरण का काम कराने के बाद ग्राम सोरला में शीतला मंदिर के पास दुर्गा मंच में जाब कार्ड भर रहा था वहा पर गांव के काफी लोग भी मौजूद थे, कि सुबह करीब 09:30 बजे ग्राम सोरला निवासी 23 साल के ढाल सिंह यादव इसके पास आकर इसे बोला कि तुम हमारे परिवार वालों का नाम जॉब कार्ड में क्यो नही जोड रहे हो तो ये ढालसिंह यादव को बोला कि मै तुम लोगो का नाम जनपद पंचायत बेरला में दे दिया हू। ऑपरेटर से पुछकर बताऊगां कि तुम लोगों का जुड़ा है की नहीं कहने पर दालसिंह यादव इसे कहने लगा कि तुम हमारे परिवार वालो का नाम ही नही दिये हो इसलिए हमारे परिवार के लोगों का नाम नहीं जुडा है कहकर इसे मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाने पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 294,506,323 भाददि कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसमे मामले की विवेचना के दौरान प्रार्थी रेशमलाल देवांगन लोक सेवक होना तथा अपना ग्राम सोरला /बारगांव में रोजगार सहायक के रूप में नियुक्त होने का आदेश पत्र लाकर पेश करने तथा प्रार्थी मनरेगा के तहत शासकीय कार्य जॉब कार्ड भरने का काम कर रहा था कि आरोपी ढालसिंह यादव द्वारा प्रार्थी को शासकीय कार्य के निर्वहन के दौरान जान से मारने की धमकी देते हुये भय उत्पन्न कर प्रार्थी के ऊपर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा डालकर उसे हाथ मुक्का से मारपीट किया। आरोपी का कृत्य धारा 186,332,353 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 186,332,353 भादवि जोड़ी गई । विवेचना दौरान आरोपी ढालसिंह यादव पिता खेलावन यादव उम्र 23 साल साकिन सोरला थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विगत 19 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, आरक्षक मनीष वर्मा, प्रमोद बंजारे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।