Uncategorized

*कलेक्टर एसपी ने किया मतदान केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण*

बेमेतरा:-बेमेतरा जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों के लिए आज गुरुवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायातों के मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कलेक्टर महोदय विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह ने नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गाड़ामोर मानिकपुर और रनबोड़ के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले मे 02 जनपद पंचायत सदस्य, 10 सरपंच पद एवं 14 पंचों के लिए मतदान नियत किया गया था। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक हुआ तत्पश्चात मतदान केन्द्र मे ही मतगणना कराई गई। निर्वाचन परिणाम की घोषणा सारणीकरण के पश्चात ब्लॉक मुख्यालय मे रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रातः 9 बजे की जावेगी। इसके अलावा उन्होने धान उपार्जन केन्द्र प्रतापपुर का निरीक्षण किया। धान खरीदी केन्द्र मे बेमौसम बारिश से धान के सुरक्षित रख-रखाव के संबंध मे जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button