बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड से बचाव हेतु जागरूकता रथ को किया रवाना
भिलाई। गुरूवार 20 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड व ओमिक्रोन वेरियंट से बचाव व सावधानी हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बीएसपी का यह जागरूकता रथ टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करेगा।
इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कोविड से बचाव हेतु मास्क लगाने, भीड़-भाड़ में जाने से बचने, दो गज की दूरी बनाये रखने, साबुन से नियमित हाथ धोने, आवश्यकता अनुरूप सेनेटाइजर का प्रयोग करने, सोशल मीडिया के इलाज व अफवाहों से सावधान रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण के दोनों डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से कोविड संक्रमण से बचाव हेतु संदेश प्रसारित कर लोगों को सचेत व जागरूक किया जायेगा।
यह जागरूकता अभियान नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू के झा के निर्देश व महाप्रबंधक राधिका श्रीनिवासन, महाप्रबंधक डॉ जी के दुबे के मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक पीएचडी सुनील चौरसिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ के इस जागरूकता संदेश का लेखन व वाचन जनसंपर्क के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक ने किया है।
जागरूकता रथ को महाप्रबंधक राधिका श्रीनिवासन द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गई इस अवसर पर महाप्रबंधक डॉ जी के दुबे व प्रबंधक वी के भोंडेकर उपस्थित थे। गौरतलब है कि विगत दिनों नगर निगम भिलाई में महापौर व मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग की उपस्थिति में कोविड कंट्रोल से संबंधित आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस प्रकार के जागरूकता अभियान की जरूरत महसुस की गई थी। कोविड के प्रति अपनी गंभीरता दिखाते हुए बीएसपी प्रबंधन ने इस जागरूकता रथ को टाउनशिप में प्रचार हेतु रवाना किया है।