पंचायत उप निर्वाचन 2021-22’ ‘59 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान’पंचायत उप निर्वाचन 2021-22’ ‘59 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान’Panchayat by-election 2021-22′ ‘Voting over 59 percent’
पंचायत उप निर्वाचन 2021-22’
‘59 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान’
बिलासपुर, 20 जनवरी 2022
जिले के बिल्हा, मस्तूरी, कोटा तथा तखतपुर के जनपद पंचायतों में आज मतदान सम्पन्न हुआ। इन पंचायतों में 59 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जनपद पंचायत कोटा में सर्वाधिक मतदान हुआ। इस पंचायत में 68 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत तखतपुर में मतदान का अनुमानित प्रतिशत 64.70, मस्तूरी में 61.05 तथा बिल्हा में सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन पंचायतो में मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण एवं सौहादपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायतों में पंच के 10 पद, मस्तूरी में पंच के 3 पद, कोटा में पंच के 2 पद तथा तखतपुर में पंच के 4 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया गया।
इसी प्रकार मस्तूरी के भनेसर और भटचैरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए तथा तखतपुर के बहतराई, चिचिरदा, साल्हेकापा तथा पाली में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन कराया गया। जनपद पंचायत बिल्हा और तखतपुर में जनपद सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583