छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम के सभापति बंछोर की पत्नी को तामेश्वरी को मिला एचएचडी की उपाधि

भिलाई। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा भिलाई मैत्री कॉलेज की सहायक अध्यापिका श्रीमती   तोमेश्वरी बंछोर को शिक्षा संकाय के अंतर्गत शोध करने पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उनके शोध का विषय बस्तर जिले के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की वृत्तिक परिपक्वता पर समायोजन एवं आत्मविश्वास के प्रभाव का अध्ययन था ।

उन्होंने अपना शोध प्रबंध कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर -7 भिलाई के सहायक प्राध्यापिका डॉ कविता वर्मा के निर्देशन में पूरा किया। एमएससी ( गणित) ,एम,ए (संस्कृत), एम फिल (शिक्षा) की डिग्री प्राप्त तोमेश्वरी बंछोर रामकुमार दिल्लीवार बीएसपी सेवानिवृत्त तथा जामवंती दिल्लीवार की पुत्री तथा रिसाली नगर निगम के सभापति केशव कुमार बंछोर की पत्नी है।

उनकी इस उपलब्धि पर मैत्री एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राजम सुधाकरण, डायरेक्टर डॉ. सजीता थंबी, एस सजीव ,एस साजन एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुरेखा विनोद पाटिल, विभागाध्यक्ष डॉ. डी. लक्ष्मी एवं सभी सहकर्मियों ने कॉलेज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button