श्रावण के अंतिम सोमवार को होगा विशाल भंडारा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव। जय बाबा बर्फ़ानी सेवा समिती, कोंडागांव के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जाना है।
आपको बता देकि बाबा बर्फ़ानी सेवा समिती द्वारा कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जाता है जिसमें कांवड़ियों के पीने के पानी व स्वल्पाहार की व्यवस्था किया जाता है।कावड़ियों द्वारा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आकर नारंगी नदी से जल लेकर स्थानीय कोपाबेड़ा स्थित प्राचीन भगवान शिव के मन्दिर में जल चढ़ाने हेतु पदयात्रा करते जल अर्पण किया जाता है।
गौरतलब है कि कोंडागांव के इस समिती के सदस्य अपने पूर्व समय में बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों के प्रति वहां देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे के आयोजन व अन्य सेवाभाव से प्रेरित होकर कोंडागांव में प्रतिवर्ष लगातार पांच वर्षों से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्य में सेवाभाव से नगर के सभी जन बढ़चढ़ कर इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं। इस वर्ष भी जय बाबा बर्फ़ानी सेवा समिती, कोंडागांव के द्वारा श्रावण मास के अंतिम सोमवार को स्थानीय जय स्तंभ चौक पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाना है।