छत्तीसगढ़

पोड़ी बचरा@ बचरा पोंडी मंडल में यूवा मोर्चा साप्ताहिक कार्यक्रम के Podi Bachra @ Bachra as part of the weekly program of Yuva Morcha in Pondi Mandal.

पोड़ी बचरा@ बचरा पोंडी मंडल में यूवा मोर्चा साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत दिनांक 19/01/2022 को जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष एव जिला महामंत्री के दिशा निर्देशानुसार पोंडी में मास्क वितरण अटल चौक में किया गया है

इस कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अंचल राजवाड़े जी एवं जिला युवा मोर्चा महामंत्री सम्मानीय शारदा गुप्ता जी उपस्थित रहे जिसमे बचरा पोंडी मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर मास्क वितरण किया और राहगीर एवं ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना के तीसरी लहर ओमीक्रान का प्रकोप बढ़ रहा है जिस कारण मास्क एवं सोशल डिस्डेनंस का पालन अनिवार्य है वहीं भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने परहेज करें ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें बेवजह नहीं घुमे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चक्रधारी, मंडल उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, आईटी सेल प्रभारी हेमंत राजवाड़े, किसान मोर्चा के प्यारे लाल सांहू, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामप्रताप सांहू, सविता नंद सांहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button