Uncategorized

*बेमौसम बारिश के बाद खुले बादल ने बढ़ाई जिलेभर में ठंड, कोरोना के भय के बीच अस्पतालों में सर्दी-खांसी के वायरल मरीजों का जमावड़ा*

*बेमेतरा:-* वैश्विक महामारी कोविड-19 के ज़िलाक्षेत्र में बढ़ते आकड़े के बीच इन दिनों सर्दी,खांसी, जुकाम, हल्का बुखार के लक्षण लिए मरीजों की बढ़ोतरी जिलेवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन गयी है।, जिसमे ताज़ा जानकारी के मुताबिक विगत पूर्व ज़िलाक्षेत्र में बेमौसम बारिश के बाद मौसम खुलने के साथ ही समूचे जिलेभर में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। जिससे बारिश के बाद बढ़ी सर्दी के कारण आमलोगों की सेहत व इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण अस्पतालों एवं दवाखानों में सर्दी-खासी व बुखार के लक्षण लिए मरीजो का तांता लगने लगा है। लिहाजा ऐसे में ज़िले में एक ओर कोरोना संक्रमण पुनः रफ्तार बढ़ रहा है। वही दूसरी ओर आमलोगों के बीच वायरल बैक्टीरिया और वायरस के पनपने के कारण इन दिनों जिलेभर में अधिकतर लोग बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द जैसे वायरल फ्लू के लक्षणों से पीड़ित होकर जूझते नज़र आ रहे है।बताया जा रहा है कि शासकीय अस्पतालों में सैकड़ो की संख्या में रोजाना मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है, जिसमे एक जैसे लक्षण होने के कारण चिकित्सकों के लिए भी बड़ी समस्या बन गयी है।वही कोरोना के कारण आमलोगों में भी भय का वातावरण बना हुआ है।

 

गौरतलब हो कि वायरल फ्लू के रूप में सर्दी, खांसी व हल्का बुखार एक आम बीमारियां हैं, जो कई असहज लक्षण पैदा करती है, जिससे बहती नाक, नाक बंद होना, गले में खराश, खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार या ठंड लगना जैसे लक्षण महसूस होते है।हालांकि इस सर्दी और फ्लू के लिए वायरस जिम्मेदार हैं, इसलिए एंटीबायोटिक्स इन बीमारियों को ठीक करने या रोकने में सक्षम नहीं हैं।लिहाज़ा भरपूर आराम, तरल पदार्थ और घरेलू उपचार लक्षणों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

 

ध्यान रहे कि ज़िले के चारो विकासखंड क्षेत्रो में लगातार कोरोना वायरस का पुनः प्रकोप भी जारी है और ओमीक्रोन वैरिएंट की भी संभावना के बीच रोजाना पूरे जिलेभर मे नए मामले की बढ़ोतरी चिंता बढा रही है।यही वजह है कि वर्तमान में मौसम व परिस्थितियों के इस दौर में इस तरह के लक्षणों के महसूस होने पर सतर्क रहने और टेस्ट करने की जरूरत है, जिस पर शासन-प्रशासन को भी गम्भीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है।क्योंकि एक ओर कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है वही इसी बीच मौसमी परिवर्तन के कारण वायरल मरीजो की सँख्या चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button