*राजधानी से बेरला लौट रहे परिवार की कार में शरारती तत्वों की पत्थरबाजी, कण्डरका पुलिस से मदद मांगने पर ऑफिसर ने पीड़ित को ही जमकर पीटा, घटनाक्रम दिनभर सुर्खियों में, सत्तापक्ष के नेताओ ने की कड़ी कार्यवाही की मांग*

*(बहुचर्चित कन्डरका पुलिस चौकी में विवादित पुलिस ऑफिसर का नया कारनामा)*
*बेमेतरा:-* ज़िला के बेरला पुलिस थाना सम्बद्ध बहुचर्चित कन्डरका पुलिस चौकी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। जिसके घटनाक्रम से क्षेत्रवासियों के साथ प्रशासनिक सिस्टम में भी जबरदस्त हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा हैं कि ब्लॉक मुख्यालय बेरला स्थित नगर पंचायत के निवासी राकेश सोनी अपनी पूरी फैमिली के साथ विगत सोमवार की रात अपने कार के माध्यम से रायपुर से बेरला आ रहा था। इस दरम्यान सड़क मार्ग पर ग्राम हसदा व सांकरा के आसपास तीन अज्ञात लोगों द्वारा कार में लूट की नियत से पत्थरबाजी की गई। हालांकि पत्थरबाजी के घटनाक्रम से सहमे राकेश सोनी व उनका परिवार किसी तरह सम्बन्धित कंडरका चौकी के प्रभारी- डी एन सिंह को मोबाइल से सूचना दी गई।जिसमे सूचना उपरांत पुलिस ने उक्त शिकायतकर्ता राकेश सोनी के कार पिछा कर घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया।जिसके पश्चात राकेश सोनी ने चौकी प्रभारी को घटनाक्रम को बताते हुए अज्ञात आरोपियों के हरकत से अवगत कराया।वही जानकारी के अनुसार जैसे ही चौकी प्रभारी को घटना को अंजाम देने वाले की पहचान यह कहकर कराई की अमुख ब्यक्ति पत्थरबाजी कर रहा था तो इसी दरम्यान चौकी प्रभारी ने अपना आपा खोकर पीड़ित राकेश सोनी की ही पिटाई करने लग गया।जिसमे राकेश सोनी बार-बार चौकी प्रभारी के समक्ष यह बताने की कोशिश कर रहा था, कि सर मेरी कोई गलती नही है। घटना की सूचना आपको मैं ही दे रहा था। लेकिन चौकी प्रभारी पर उसके बात का कोई असर नही हुआ।वही लगातार पिटाई के कारण राकेश सोनी के पैरों में काफी चोट भी आई है। वही बताया जा रहा है कि पुलिस की मार से उसके पैरों में खून भी बहने लगा। जबकि पुलिस चौकी के ऑफिसर द्वारा इस तरह का घटनाक्रम को अंजाम देना क्षेत्र में चर्चे का विषय बन गया, लिहाजा क्षेत्र में अब पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठने लगा है। इस सम्बंध में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओ ने घटनाक्रम की निंदा कर पुलिस ऑफिसर के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, जिस पर अब ज़िला प्रशासन की कार्यवाही का आमजनता को इंतज़ार है।
===
“मेरे साथ कल विगत सोमवार की रात को कंडरका चौकी प्रभारी डीएन सिंग द्वारा मारपीट किया गया है, जिसका शिकायत एसपी, विधायक,और गृहमंत्री के पास करूंगा।”
*०राकेश सोनी०*
*(महासचिव-जिला युवा कांग्रेस बेमेतरा एवं संयुक्त महामंत्री- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला)*
====
“हमारे पार्टी के पदाधिकारी के साथ साथ ऐसा घटना बहुत ही गलत है और चौकी प्रभारी द्वारा ऐसी हरकत निंदनीय है।इस सम्बंध में अभी पता कर कंडरका चौकी प्रभारी के ऊपर कार्यवाही के लिए एसपी से बात की जाएगी।”
*०गुलजार अली०*
*(जिलाध्यक्ष-युवा कांग्रेस बेमेतरा)*
====
“फिलहाल अभी छुट्टी में हूँ और चौकी प्रभारी द्वारा ऐसा किया है तो बहुत गलत है, इस सम्बंध में जानकारी लेता हूँ।”
*०तेजराम पटेल०*
*(एसडीओपी बेरला)*