छेरछरा पुन्नी के पावन अवसर पर तिल गुड़ के लड्डू और गरम कपड़े का किया गया वितरण
बिलासपुर-समस्त विप्रजन ब्राह्मण समाज के श्रीमती चित्रा तिवारी के निर्देशन में छेरछरा पुन्नी के पावन अवसर पर ठंड से ठिठुरते हुए जरूरत मंद लोगो को तिल गुड़ के लड्डू और गरम कपड़े का वितरण किया गया समाज के सक्रिय सदस्य मोहित मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण समाज बिलासपुर के सदस्यो ने वर्तमान में बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरत मंद लोग जो फुटपाथ के किनारे ठंड के दंश झेलते हुए सोए थे समाज के कार्यकर्ताओं में उसी स्थान में जाकर कंबल ओढ़ाए । यह कार्य आगे भी जारी रहेगा साथ ही लोगो से अपील किए जिसके पास अतिरिक्त गरम कपड़ा है उसे समाज के सदस्यो के पास छोड़ जाए समयानुसार सदस्य जरूरत मंद लोगो तक पहुचा देंगे । उपरोक्त अवसर पर समाज के,सदस्य आदित्य,राजकुमारी तिवारी,नीलू चौबे, अंजिता उपाध्याय स्वीटी शीलम पांडेय ,प्रीति दुबे अनमोल तिवारी,ओम तिवारी और सभी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम की उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दी