छत्तीसगढ़

तखतपुर संगम नगर किराना व्यवसाई ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी खाया जाए और पुलिस मामले की जांच में जुटी Takhatpur Sangam Nagar grocery businessman attempted suicide by consuming poison, while another person also consumed food and the police is investigating the matter.

तखतपुर छत्तीसगढ़

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*तखतपुर संगम नगर किराना व्यवसाई ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी खाया जाए और पुलिस मामले की जांच में जुटी*

पत्नी दुकान में बैठने के लिए बोली पति मना करता रहा इसी बात को लेकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की वहीं एक अन्य युवक भी जहर खाकर अस्पताल में भर्ती है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार

 

 तखतपुर निवासी विनोद गुप्ता भागवत जो कि संगम नगर मेन रोड तखतपुर में किराना दुकान संचालित करता है आज सुबह पत्नी और पति के बीच दुकान में बैठने को लेकर बहस हुई इसी बात को लेकर भागवत ने जहर खा लिया वही नंद कुमार धुरी पिता पंचराम धुरी चुलघट रोड 25 वर्ष भी इसी तरह के मामले में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मामले को जांच मे गया है

Related Articles

Back to top button