छत्तीसगढ़

कोई व्यापारी अपने को अकेला महसूस ना करे – चेंम्बर No trader should feel alone – Chamber

कोई व्यापारी अपने को अकेला महसूस ना करे – चेंम्बर

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

 

चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने व्यापार हित मे महत्वपूर्ण घोषणा की है ।
चेंम्बर ऑफ कॉमर्स में तीन स्तर बनाये गए है पहला स्तर सभी छोटे से बड़े व्यापारियों का निःशुल्क सामान्य सदस्यता जिसके लिए व्यापारी सम्पर्क अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है । वैसे तो हर व्यापारी चेंम्बर का सदस्य होता है मगर उनकी डिटेल लिस्टिंग के लिये अभियान चलाया गया है ताकि हम आपस मे सम्पर्क में रहे , और व्यापार से सम्बंधित सभी विषयों में सभी व्यापारी अपडेट रहे ।
दूसरा स्तर टीम एक्टिव ट्रेडर्स (टैट) जिसमें वे व्यापारी शामिल होंगे जिन्होंने कम से कम 50 सामान्य सदस्य लिस्ट किये हो ग्रामीण क्षेत्रो के व्यापारियों के लिए ये संख्या 20 रखी गई है । इसका उद्देश्य है कि एक सक्रीय व्यापारी कम से कम 20 से 50 व्यापारियों के सीधे संपर्क में रहे । ये वो सहयोगी होंगे जो चेंम्बर के विषयों को अंतिम व्यापारी तक पहुचाने की मुख्य कड़ी के रूप में कार्य करेंगे ।

 


तीसरा स्तर आजीवन सदस्य जो चेंम्बर के अधिकृत सदस्य होंगे । जिनके मार्गदर्शन में चेंम्बर अपने कार्यों के लिए उचित निर्णय और सही दिशा प्राप्त करेगा ।
इस निर्णय से चेंम्बर की सक्रियता और बढ़ेगी । और सभी छोटे बड़े व्यापारी सीधे चेंम्बर के सम्पर्क में रहेंगे । चेंम्बर का अगला लक्ष्य कवर्धा में होलसेल कॉरिडोर की स्थापना और उद्योग को बढ़ावा देने का होगा जिसके लिए रोजगार कार्यालय और उद्योग विभाग के साथ साथ प्रदेश उद्योग चेंम्बर के साथ बैठक जल्द ही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button