श्रीकांत समर्थ श्री सांई महोत्सव समिति के दूसरी बार बने अध्यक्ष तो घनेन्द्र चंदेल ने लगाई जीत की हैट्रिक
दुर्ग। सार्वजनिक श्री साईं महोत्सव समिति साईं बाबा मंदिर सिविल लाइन कसारीडीह के 4 वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रीकांत समर्थ एवं सचिव पद पर धनेन्द्र सिंह चंदेल निर्वाचित घोषित किए गए। इस जीत से समर्थ दूसरी बार अध्यक्ष बने, वहीं चंदेल ने जीत की हैट्रिक लगाने में सफलता हासिल की। कुल 223 सदस्यीय समिति के चुनाव में कुल 168 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीकांत समर्थ को 112 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह को मात्र 55 मतों से संतोष करना पड़ा।
श्रीकांत समर्थ ने 57 मतों से जीत दर्ज की। इसी प्रकार सचिव पद प्रत्याशी धनेन्द्र सिंह चंदेल ने 69 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। श्री चंदेल को कुल 117 मत मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी सुधीर वाघ को मात्र 48 मत प्राप्त हुए। जीत के बाद साईं मंदिर के सदस्यों के बीच खुशियों का माहौल है। निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई का तांता लगा हुआ हैं। इसके पहले रविवार की सुबह चुनाव अधिकारी राकेश सेन पार्षद, डॉ सुधीर हिशीकर और नारायण दत्त तिवारी के मार्गदर्शन में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई ।मतदान शाम 4 बजे तक चला। मतदान उपरांत मतों की गणना की गई। देर शाम परिणाम घोषित किए गए।जिसके बाद साईं मंदिर में उत्साह का माहौल हैं।