कई वर्षों से दलदल रूपी गली का जनपद निधि से निर्माण Construction of a swampy street from the district fund for many years
कई वर्षों से दलदल रूपी गली का जनपद निधि से निर्माण
पंडरिया -जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आने वाला पंचायत पटुवा के आश्रित ग्राम जैतपुरी के वार्ड क्रमांक 12 की गली बिलकुल चलने लायक नहीं रहती थी, बरसात में तो पैदल भी नहीं चला जाता था उसके अलावा गर्मी में भी वार्ड वाशी इस गली से नहीं निकलते थे उक्त समस्या को देखते हुवे छेत्रिय जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने अपने जनपद निधि से उक्त सड़क का सी सी रोड का निर्माण करवाया जिससे वार्ड वाशियों को थोड़ी राहत पहुंची है, अश्वनी यदु ने बताया की उक्त गली को बनवाने हेतु काफ़ी समय से मांग लंबित थी क्योंकि दलदल में बदल जाने के कारण लोग इस मार्ग से निकलना ही बंद कर दिये है इस लिये प्रथम प्राथमिकता के साथ इस गली का निर्माण करवाया गया आज भूमि पूजन में प्रमुख रूप से पटुवा पंचायत के सरपंच प्र. श्री राजेश्वर चंद्राकर जी पूर्व पंच पताली डाहिरे पंच शिव चरण यदु पंच देव कुमार भीखम डाहिरे चंद्रकिरण डाहिरे राजकुमार बघेल रोजगार सहायक घनश्याम काठले केजहा काठले इंद्र कुमार यादव पूर्व पंच अर्जुन निषाद एवं ग्राम वाशी उपस्थित रहे