आज शाम और कल सुबह वार्ड 41 से लेकर 46 तक के लोगों को नही मिलेगा नलों से पानी
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार 18 जनवरी को पद्मनाभपुर टंकी के लिए इंटरकनेक्शन किया जाएगा। इस शट डाउन के साथ ही कसारीडीह वार्ड 43 में भी पाईप लाईन इंटरकनेक्शन का काम भी कराना है चूंकि इस काम मे भी शट डाउन करने की आवश्यकता होगी जिसे देखते हुये मंगलवार 18 जनवरी को शट डाउन लिया जा रहा है। इसलिए 18 जनवरी को सुबह के समय में पानी की सप्लाई की जाएगी तथा शाम के समय और 19 जनवरी को सुबह वार्ड क्रमांक 41,42,43,44, 45, 46 में जल प्रदाय प्रभावित रहेगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त हरीश मंडावी और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने वार्ड के नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए अपील की है कि 18 जनवरी को सुबह के समय जल प्रदाय के दौरान आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण अवश्य कर लें। शट डाउन के दौरान प्रभावित वार्डो में टैंकर से पानी की सप्लाई की जावेगी।