अगासदिया ने मनाया तुलसी जयंती समारोह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई । अगासदिया परिसर आमदी नगर में तुलसी जयंती का भावपूर्ण आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. हंसा शुक्ला प्राचार्य शंकरा महाविद्यालय आमदी नगर ने कहा कि तुलसीदास समन्वय और मानवता की महाकवि हैं । उन्होंने हजारो समारोह से अधिक प्रभाव संसार में प्रदर्शित कर दिखाया। हवा ो विपरीत चलते हुए मंजिल तक जाने का संदेश और हौसला उन्होंने ही दिया । साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा ने कहा कि श्रीराम अहंकार त्यागने और सबको सम्मान देने का संदेश देते हैं । तुलसी को श्रीराम बंधन खोलते हैं । एक दूसरे को जोड़ते हैं । शत्रु को भी सम्हलने का अवसर और विवेक देते हैं । तुलसी दास ने मानस लिखकर संसार में हमारे देश और हम सबका मान बढ़ाया। महाकवि तुलसीदास का मानस आदर्श जीवन का महाकाव्य है । कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्षद सुरेखा खटी तथा विशेष अतिथि डॉ. रविशंकर नायक थे ।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. हंसा शुक्ला का सम्मान अगासदिया द्वारा किया गया। माता कर्मा रामायण मंडली द्वारा रामायण गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नारायण चंद्राकर ने किया । कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मधु वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विगत पच्चीस वर्षों से परिसर में गङ्क्षस्वामी तुलसीदास की मूर्ति स्थापित है । प्रति वर्ष यहाँ तुलसी जयन्ती का कार्यक्रम होता है ।
कार्यक्रम में मानस गायन दल का सदस्य थे – सोनाली शिंगवे, स्मिता वर्मा, उषा वर्मा, यमुनोत्री वर्मा, मंजूशा साहू, प्रभारानी साहू, दानेश्वरी साहू, कृष्णा मुरारी भार्गव, पुष्पा डड़सेना, ललिता साहू, कुंती साहू, चमेली साहू, गंगा सिन्हा, अर्चना मिश्रा, सुलोचना साहू, करण वर्मा, आशेश्वर वर्मा, लीलाधर साहू इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार महेश वर्मा एवं राजेन्द्र साहू ने तुलसी भजन प्रस्तुत किया।