देश दुनिया

भारत में निवेश का यही समय सबसे उपयुक्त: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोले PM मोदी भारत में निवेश का यही समय सबसे उपयुक्त: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोले PM मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के एक वर्चुअल समित को संबोधित किया. उन्होंने दुनिया के सामने भारत के बेहतरीन कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यह समय बिलकुल उपयुक्त है, जब दुनिया को भारत में निवेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए उम्मीदों का एक गुलदस्ता है और हमारा देश दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम है.

इस मौके पर भारत की कई उपलब्धियों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारतीयों में इनोवेशन की, नई टेक्नोलॉजी को ग्रहण करने की जो क्षमता है, आंत्रप्रेन्योरशिप की जो स्पिरिट है, वो हमारे हर ग्लोबल पार्टनर को नई ऊर्जा दे सकती है. इसलिए भारत में इन्वेस्टमेंट का ये सबसे बेस्ट टाइम है.” इसके अलावा उन्होंने निम्न बिंदुओं पर भी उल्लेखनीय बातें कहीं-

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा उत्पादक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के समय में भारत ने ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ के विजन पर चलते हुए कई देशों को जरूरी दवाएं सप्लाई कीं. कई देशों में वैक्सीन पहुंचाकर वहां के करोड़ों लोगों की जान बचाई. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा (दवा) उत्पादक है, दुनिया की दवा की जरूरतों को पूरा कर रहा है.

विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा, “आज भारत, दुनिया में रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर भेज रहा है. 50 लाख से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स भारत में काम कर रहे हैं. आज भारत में दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न हैं. 10 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप्स पिछले 6 महीने में रजिस्टर हुए हैं…. भारतीय युवाओं में आज आंत्रप्रेन्योरशिप, एक नई ऊंचाई पर है. 2014 में जहां भारत में कुछ सौ रजिस्टर्ड स्टार्ट अप थे, वहीं आज इनकी संख्या 60 हजार के पार हो चुकी है. इसमें भी 80 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं, जिसमें से 40 से ज्यादा तो 2021 में ही बने हैं.”

PM ने कहा, “आज भारत के पास विश्व का बड़ा, सुरक्षित और सफल डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है. सिर्फ पिछले महीने की ही बात करूं तो भारत में UPI के जरिए 4.4 बिलियन ट्रांजैक्शन हुए हैं.”

 

 

बिजनेस करना अब काफी आसान
मोदी ने कहा, “आज भारत “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” को बढ़ावा दे रहा है, सरकार के दखल को कम से कम कर रहा है. भारत ने अपने कॉरपोरेट टैक्स रेट को सरलीकरण करके, कम करके, उसे दुनिया में मोस्ट कॉम्पिटिटीव बनाया है. बीते साल ही हमने 25 हजार से ज्यादा नियमों को सरल किया है.”

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button