CG DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को आज साय सरकार देगी रक्षाबंधन की सौगात? कैबिनेट बैठक में लग सकती है DA पर मुहर

रायपुर: CG DA Hike Latest Update मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने अधिनस्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम साय और कैबिनेट मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और फिर जो प्रदेश की जनता के हित में प्रस्ताव होंगे उस पर मुहर लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक सरकारी कर्मचारियों, किसानों और युवाओं को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर तीन बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।
CG DA Hike Latest Update वहीं प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ फसलों के लिए खाद बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा की जाएगी। किसानों, अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बता दें कि मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। इसके लिए विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। बैठक में तबादला नीति को लेकर कोई फैसला हो सकता है। कर्मचारी संगठनों के बीच इसकी चर्चा चल रही है, हालांकि आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं, खबर ये भी आ रही है कि साय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर भी मुहर लगाई जा सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार रक्षा बंधन से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। अगर सरकार इस संबंध में फैसला लेती है तो यहां के भी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।
बता दें कि फिलहाल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, केंद्र की ओर से जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जाना है, जिस पर अभी आदेश आना बाकी है।