छत्तीसगढ़

पत्रकारों को लम्बे समय से प्रकाशित विज्ञापन के भुगतान के नाम पर कार्यालय के चक्कर कटवा रहे _दिनेश

प्रेस विज्ञप्ति
राजगामी संपदा राजनांदगांव में सूचना के अधिकार में गलत जानकारी जारी -नामदेव
राजनांदगांव. राजगामी संपदा के वर्तमान समिति द्वारा मनमानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है। सूचना के अधिकार जैसे मुद्दों में भी गलत जानकारी आवेदक को प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि उपरोक्त समिति में कर्मचारी व समिति सदस्यों में अनबन जगजाहिर है। पत्रकारों को लम्बे समय से प्रकाशित विज्ञापन के भुगतान के नाम पर कार्यालय के चक्कर कटवा रहे है व बता रहे हैं कि अभी फाईल हस्ताक्षर के लिए गया है या फिर राजगामी संपदा की बैठक में तय होगा। फिलहाल अभी बैठक नहीं हुआ है अधिकारी छुट्टी में है। ऐसा कहकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पहरेदारों को राजगामी समिति द्वारा बार-बार गुमराह करते हुए जवाब दे रहे हैं। जब हमने सूचना के अधिकार में राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव से वर्तमान पदस्थ समिति द्वारा प्रिंट मिडिया व इलेक्ट्रानिक मिडिया में कुल कितने का विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया उक्त जानकारी के संबंध में आज दिनांक तक लंबित भुगतान की जानकारी चाही गई थी। किन्तु राजगामी संपदा के जनसूचना अधिकारी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा सत्यापित जानकारी में यह कहा गया कि इस कार्यालय अभिलेख में लंबित भुगतान के संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। अतएव जानकारी प्रदाय नहीं की जा सकती व प्रथम अपीलीय अधिकारी श्री अरूण कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव है ऐसा लिखकर उपरोक्त सूचनार्थ पत्र को पत्र वाहक के माध्यम से घर पहुँचाकर दिया गया। कभी कलेक्टर के नाम पर कभी अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर पत्रकारों को घुमाया जा रहा है व कलेक्टर से बात करो या फिर संबंधित राजगामी संपदा के अधिकारी से बात करो कहा जाता है। वर्तमान समिति के गठन के बाद ही राजगामी संपदा न्यास कई विवादों से घिरा नजर आ रहा है मानो सरकारी कार्यालय नहीं समिति की निजी पूंजी हो। जितने सदस्य उतनी प्रकार की बातें हो रही है। आपसी सामंजस्य के अभाव में वर्तमान समिति का छी-छी लेदर पदस्थापना दिनांक से हो रहा है और

 

 संसाधनों का जमकर दोहन स्वहित में किया जा रहा है। क्या राजगामी संपदा लूटने का हिस्सा बन जायेगा। ऐसे तथाकथित समिति को तत्काल भंग किया जाए जो शहर में संस्कारधानी की छवि को खराब करने को उतारू हैं। स्थानीय कलेक्टर को सूचना के अधिकार पटल बोर्ड विभागों में नये सिरे से लगवाने के लिए ज्ञाापन देने के बाद भी आज दिनांक तक कई कार्यालयों में सूचना के अधिकार पटल बोर्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर नहीं लगा है आखिर क्यों?

दिनेश नामदेव
सोनार पारा, वार्ड नं.38, राजनांदगांव
मो.8319958839, 9589204038, 9098184737, 940608050

Related Articles

Back to top button