छत्तीसगढ़

विकासखण्ड तखतपुर मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी- *डाँ. सुनील हंसराज

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

*कायाकल्प-योजना

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

विकासखण्ड तखतपुर मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी- *डाँ. सुनील हंसराज* द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- तखतपुर को स्वच्छ,उच्च चिकित्सा संसाधनों से सुसज्जित,अस्पताल परीसर के सौन्दर्यीकरण एवं राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है,जिससे विकासखण्ड-तखतपुर का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी केन्द्र की इस महत्वकांक्षी *”कायाकल्प योजना”* मे शामिल हो सके और इस योजना से लाभान्वित होकर तखतपुर के जनमानस को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। *स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 15 मई, 2015 को “कायाकल्प-योजना ” की पहल की गई थी,किन्तु आज तक

 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर इस प्रतिस्पर्धा मे सम्मिलित नही हो सका है ,डाँ. सुनील हंसराज ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के 2 माह के भीतर ही स्वास्थ्य केन्द्र मे समग्र विकास कर व्यापक बदलाव लाया है जो यहा आने वाले

 

 रोगियों को नजर आ रहा है और उनमे चर्चा का विषय है,डाँ. हंसराज के प्रयासो से तखतपुर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी भी इस वर्ष कायाकल्प योजना मे सम्मिलित हो इस हेतु आशान्वित है।*

Related Articles

Back to top button