
कवर्धा,बोड़ला। शा.स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय बोड़ला के सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद संदीप गुप्ता का प्रथम महाविद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया विद्यार्थियों में खुशी देखने को मिला*
संदीप गुप्ता ने कहां कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद श्री संतोष पाण्डेय ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया है उनका आभार व्यक्त किया और कहा छात्र राजनीति से ही मैंने अपने राजनीति जीवन का सुरवात किया हूं छात्रों और महाविद्यालय के समस्याओं और विकास के लिए सासद प्रतिनिधि के रूप में निष्ठा पूर्ण कार्य करूंगा