मनोरंजन

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने बयां किया दिल का दर्द! बोले- ‘लोग ताने देते थे Bharti Singh’s husband Harsh Limbachiyaa expressed heartache! Said- ‘People used to taunt

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में भारती अपना पूरा ध्यान रख रही हैं. भारती ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अनोखे अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnancy) की खबर दी थी. जिसके बाद हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं. लेकिन, प्रेग्नेंसी के बीच भी भारती लगातार काम कर रही हैं. कॉमेडी क्वीन इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रियेलिटी शो ‘हुनरबाज (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan)’ होस्ट कर रही हैं. इस शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो खूब पसंद किया जा रहा है.

 

वीडियो में भारती और हर्ष को शो के जज मिथुन चक्रवर्ती के साथ देखा जा सकता है. जो भारती की प्रेग्नेंसी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में भारती और हर्ष, मिथुन चक्रवर्ती से कुछ मजेदार सवाल करते हैं और मिथुन दा भी भारती को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रोमो वीडियो में पहले हर्ष स्टेज पर आते हैं और कहते हैं कि, ‘हर रियेलिटी शो में मुझे ताने मारे गए. कब हो रहा है, शादी को चार साल हो गए.’ हर्ष आगे मिथुन चक्रवर्ती से कहते हैं- ‘दादा आपने भी एक एपिसोड में मुझे ताने दिए थे. तो वो बात मेरे को इतनी चुभी कि मुझे गुस्सा आ गया.’ इसी बीच भारती भी स्टेज पर आती हैं और कहती हैं- ‘दादा इसने अपना हुनर दिखा ही दिया.’

दोनों की बात सुनकर मिथुन चक्रवर्ती भी स्टेज पर आ जाते हैं और भारती से कहते हैं- ‘एक दिल की बात बोलूं. तू बुरा तो नहीं मानेगी ना. जब इसकी (हर्ष) की शक्ल देखी थी ना, मुझे नहीं लगा था कि ये कर पाएगा.’ इस पर हर्ष, करण जौहर से कहते हैं- ‘सर आगे जब आप आएंगे तो एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आइयेगा. क्योंकि, बच्चे को तो आप ही लॉन्च करेंगे.’ वहीं भारती आगे मिथुन चक्रवर्ती से कहती हैं- ‘दादा आप अब आगे से कभी किसी को मत कहना अपना हुनर दिखाओ.’

 

 

Related Articles

Back to top button