छत्तीसगढ़

चिखलपुटी में कीचड़ से परेशान ग्रामीण कर रहे सड़क और नाली की मांग

कोण्डागांव। जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत चिखलपुटी प्लाटपारा में पक्की सड़क व नाली के अभाव में यहां के ग्रमीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कारण यह है इन दिनों हो रही लगातार बारिश के चलते यहां की गलियों के रोड में जगह जगह गड्ढे होने की वजह से पानी जमा हो गया है जिसके कारण रोड में अत्यधिक कीचड़ या फिर कहे तो दलदल जैसी स्थिति निर्मित हो गयी है। जिसकी वजह से यहां के रहवासियों का पैदल चलना दूभर हो गया है, लोग फिसल कर कीचड़ में गिर रहे, दुपहिया वाहनों का भी चलना मुश्किल हो गया है। कीचड़ की वजह से रोज यहां के लोगो को छोटी मोटी दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। यहां की गलियों में सीसी सडक ओर नाली निर्माण करने की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हो पाई है और कई सालों से ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं। यहां निवास करने वाले सभी ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है सभी ग्रमीणों का कहना है कि हमारा गांव जिला मुख्यालय के इतने नजदीक होने के बावजूद भी यहाँ पंचायत की ओर से कोई भी विकास कार्य नही हुआ है ओर यहां के सरपंच भी इस समस्या का समाधान निकलने में असमर्थ नजर आ रहे हैं । नेशनल हाइवे पर स्थित होने के बावजूद भी ग्राम चिखलपुटी का साइन बोर्ड भी आज तक नही लग पाया है। सभी ग्रामीणों का मांग है की इनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए और सीसी सडक व नाली निर्माण किया जाये।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button