छत्तीसगढ़

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़__जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़_

*_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़_*

तखतपुर/ छत्तीसगढ़

_रक्तदान का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे में सिर्फ एक ही मुस्कान नजर आता है और वो है जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ एक कहावत है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले यदि उस पर खुद अमल किया जाए तो दुनियां स्वर्ग बन जाएंगी!_

 

 

_ठीक उसी सिद्धांत को भलीभूत मानते हुए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संचालकों ने सिर्फ युवाओं को ब्लड़ डोनेट करने के लिए लगातार प्रेरित ही नही बल्कि स्वंम भी रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्परता के साथ आगे रहते हैं_

_*रक्तदान सेवा समिति के प्रत्येक संचालकों हर तीन माह के अंतराल में रक्तदान करने के लिए उछलते कूदते रहते है*_

_गत दिवस एक महिला को गंभीर समस्या डिलवरी के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था! जिन्हें B पॉजिटिव ब्लड़ की तत्काल आवश्यकता थी! जब इसकी जानकारी समिति के सक्रिय संचालक आकाश यादव को मिला तो वे

 

 

 तत्काल शेखसरफराज {सलमान} जी से बात किया वे, तत्काल अपने सभी कार्य को छोड़कर वे तत्काल अपना 10 वां बार रक्तदान करने के लिए दोनों साथ निकल गए, रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले हमारे युवा साथी शेख सरफराज {सलमान } जी ने अपना B पाजेटिव रक्तदान किया भाई को इस पुनीत जनसेवा कार्य के लिए हमारे जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं आगे भी इसी तरह लोगों का मदत करने के लिए प्रेरित करते रहें,,,_

Related Articles

Back to top button