Uncategorized

*कोरोना संक्रमण के बीच मौसम ने जिलेवासियों को ठिठुरने पर किया मज़बूर, ठंड से बचने आग की अलाव बनी सहारा*

*बेमेतरा:-* नए साल के आगाज के साथ ठंड के सीजन में विगत हफ्तेभर से जारी बारिश की दस्तक एवं वातावरण के नमीपन ने जिलेवासियों को कड़कड़ाती ठंड के बीच ठिठुरने को मजबूर कर दिया है। जिसमे आमलोगों को जनवरी के महीने में बारिश की बूंदाबांदी का नज़ारा देखने को मिल रहा है। लिहाजा वातावरण में बढ़ती नमीपन एवं आकस्मिक वर्षा के कारण लोग अपने घरों-गलियारों तक दुबके दिखाई पड़ रहे है। वही ठंड की ठिठुरन से बचने आग की अलाव का सहारा ले रहे है। जबकि बात कोरोना महामारी की वापसी की तो एक ओर जहा नगरीय इलाको में संक्रमण का भय होने एवं मौसम की बेमानी के कारण लोगों का आवागमन एवं गतिविधि थम सी गई है।वही दूसरी ओर ग्रामीण परिवेश में भी मौसम की फुहार के चलते लोग बाधित होकर घरो तक सिमट गए है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम में पुनः बदलाव आने की संभावना बताई जा रही है, जिसमे बादल छाने व बरसात के बजाए तापमान बढ़ने व वातावरण सामान्य होने की सम्भावना जताई जा रही है, जो जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत की बात है।

Related Articles

Back to top button