10वीं की परीक्षा में पूछे गए दो गलत प्रश्न, क्या स्टूडेंट्स को मिलेंगे इनके नंबर ?

बिहार बोर्ड 10वीं के हिंदी पेपर की परीक्षा में दो प्रश्न गलत पूछे गए थे. हालांकि राज्य स्तर की परीक्षा के लिए प्रश्न बनाने के बाद कई लोग चेक करते हैं. अब सवाल है कि छात्रों को इन दो गलत प्रश्नों के नंबर मिलेंगे या नही बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. लेकिन हिंदी के पेपर में कुछ ऐसा हुआ था, जिससे बिहार बोर्ड पर सवाल खड़े होते हैं. हिंदी के पेपर में दो प्रश्न ऐसे पूछे गए थे जिसमें से एक प्रश्न गलत था और दूसरे का सही जवाब ऑप्शन में ही नहीं था. हिंदी के पेपर में 32 और 37 नंबर प्रश्न गलत थे.
32 नंबर प्रश्न में बिहार बोर्ड ने पूछा था कि ‘इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिंदु वारिये’ किस कवि का कथन है?. यह ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न था. जिसके चार विकल्प दिए गए थे. ये चारो विकल्प थे- गुरुनानक, प्रेमचंद, रसखान और घनानंद. इनमें से कोई भी सही विकल्प नहीं था. यह कथन महान कवि भारतेंदु हरिश्चंद का है. उन्होंने कवि रसखान की रचना पर मुग्ध होकर कहा था- इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिंदु वारिये.