छत्तीसगढ़

*सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी समाज के एकीकरण के लिए आनलाइन गुगल मीट बैठक संपन्न हुआ*सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी समाज के एकीकरण के लिए आनलाइन गुगल मीट बैठक संपन्न हुआ

*सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी समाज के एकीकरण के लिए आनलाइन गुगल मीट बैठक संपन्न हुआ*


सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 13/01/22 को सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी समाज के एकीकरण को लेकर प्रदेश स्तरीय आनलाइन गुगल मीट बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी के पदाधिकारिओं ने सौकड़ो के संख्या में भाग लिया। यह बैठक डॉ राजाराम बनर्जी अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सभी ने एकीकरण के पक्ष में सहमति दी एवं सभी ने संकल्प लिया कि हम एक है, हमारा समाज एक है, हमारा रहन सहन एक है। हम सभी में रोटी बेटी का सम्बंध स्थापित हो और सभी ने एक स्वर में एकीकरण के पक्ष मे सहमति देते हुए अपना पक्ष रखा।
बैठक में उपस्थित डॉ राजाराम बनर्जी अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़, डॉ जयपाल सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज, दीपक मिरी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, देव कुमार कनेरी उपाध्यक्ष सूर्यवंशी समाज,सुरेश दिवाकर कार्यकारी अध्यक्ष सतनामी समाज, टी आर निराला

 

 

सामाजिक चिंतक, एस एल खुंटे सामाजिक चिंतक, उमा प्रसाद जोशी सामाजिक चिंतक, सुशीला जोशी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रामचंद्र गौतम,एल डी गढे़वाल,रश्मि सिंह, रामकली कारे, संरक्षक रामेश्वर खरे, संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी,प्रहलाद दिव्य, प्रकाश सूर्या, जितेन्द्र पाटले, अंजुला सोनवानी, सुमिंत्रा रात्रे, ललिता खरे, दीपा चतुर्वेदी, एवं सतनामी-सूर्यवंशी-रामनामी समाज के सौकड़ो लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम कि होस्टिंग सूरज भारती एवं शिव कुमार प्रधान ने किया।

Related Articles

Back to top button