बेमेतरा कार्यालय उप पंजीयक सहकारी समितियां में कार्यरत वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक महेंद्र कुमार टेकाम….अंतरराष्ट्रीय बाड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बने निर्णायक

बेमेतरा:कार्यालय उप पंजीयक सहकारी समितियां जिला बेमेतरा में कार्यरत वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक महेंद्र कुमार टेकाम अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक बॉडी बिल्डिंग ने विगत दिवस दिनांक 6 जनवरी से 8 जनवरी 2022 तक 13 वीं राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2021 खम्मम तेलंगाना में आयोजित की गई जिसमें जिले में सहकारिता विभाग में कार्यरत श्री टेकाम द्वारा उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की प्रमुख भूमिका के दायित्व का निर्वहन किया गया।13 वीं मिस्टर इंडियाका चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब श्री सागर कातुर्डे ने जीता श्री सागर कातुर्डे सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स एंड कल्चर बोर्ड (कर्नाटक) में पदस्थ है। इसके पूर्व भी श्री टेकाम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं ताशकंद/साउथ कोरिया/चेंगमई थाईलैंड में भी निर्णायक की भूमिका सफलतापूर्वक निर्वहन किए है। उक्त कार्य के लिए श्री टेकाम बेमेतरा जिले समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी संजय तिवारी प्रतुल वैष्णव संदीप साहू आदि एवं खेल प्रेमियों तथा विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।