छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली महापौर ने एमआईसी सदस्यों से की मुलाकात महापौर ने निरीक्षण में सब इंजीनियर को कार्य पूर्ण कराने दिए सख्त निर्देश

भिलाई। नगर पालिक निगम महापौर शशि सिन्हा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने संबंधित सब इंजीनियरों को निर्देश दिए। वे गुरूवार को आयुक्त आशीष देवांगन के साथ डुंडेरा स्थित निर्माणाधीन पौनी पसारी योजना और मरोदा सेक्टर स्थित आत्मानंद गार्डन के कार्यो को देखने पहुंची थी। महापौर ने 26 जनवरी तक कार्य पूर्ण कराए जाने का प्रयास करने कहा। महापौर इसके पहले अपने परिषद के सदस्यों से औपचारिक चर्चा की।

महापौर शशि सिन्हा शहर भ्रमण के बाद ग्रामीण वार्ड डुंडेरा पहुंची। यहां उन्होंने पहले पौनी पसारी योजना के तहत बन रहे शेड निर्माण का अवलोकन किया। वहीं नजदीक ही 5 लाख की लागत से मंच विस्तार के बारे में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने रिसाली निगम क्षेत्र के सबसे बड़े आत्मानंद गार्डन का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की।

महापौर ने कहा दोनों ही कार्य धीमी गति से चल रहा है। सब इंजीनियर मॉनिटरिंग पर जोर दे और निर्धारित समय तय कर कार्य पूर्ण कराए। इस दौरान एमआईसी सदस्य चन्द्रभान ठाकुर, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, क्षेत्रीय पार्षद रोहित धनकर के अलावा पार्षद अनिल देशमुख, निगम सिंह, विनय नेताम, पूर्व एल्डरमेन तरूण बंजारे, सहायक अभियंता आर के जैन, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा, जनस्वास्थ्य विभाग के बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी
डुंडेरा विजिट के दौरान सामुदायिक भवन के सामने गुरूवार को साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता बिना मास्क बाजार सजा रहे थे। उन्हें देख आयुक्त ने फुटकर व्यापारियों को चेतावनी भरे स्वर में मास्क लगाने अन्यथा जुर्माना देने कहा। निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बाजार खत्म होने के बाद क्षेत्र में सेनेटाइज जरूर कराए।

कचरा सामने डंप न करे
महापौर ने डुंडेरा स्थित एसएलआरएम सेंटर व गोठान का भी निरीक्षण किया। महापौर ने एसएलआरएम के सुपरवाइजर से चर्चा करते कहा कि कामगारों का कोरोना टेस्ट अवश्य कराए। साथ ही हिदायत दी कि कचरा का मुख्य गेट के सामने न रखे। वे शेड के एक हिस्से में कचरा डंप कर छटाई कार्य कराए। साथ ही कामगारों को पीपीकिट वितरण संबंधी सवाल जवाब की।

गोठान में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाए
इस दौरान महापौर ने महिला स्वसहायता समूहों के बारे में आजीविका मिशन मैनेजर अरूणा धृतलहरे से चर्चा की। उन्होने कहा कि डुंडेरा गोठान में सब्जी उत्पादन, नेपियर घास उत्पादन, मछलीपालन, खाद बनाने के लिए अलग-अलग महिलाओं की टिम तैयार कर जिम्मेदारी तय करे। ताकि महिलओं को आय हो सके। महापौर ने कहा कि निगम का आय बढ़ाने विवाह व अन्य समारोह में सामुदायिक भवन को किराए पर दे। इसके लिए उन्होंने नियम तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button