जांजगीर

बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने टोल फ्री नम्बर हुआ जारी बीमा धारी कि

जांजगीर । बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है । इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए जांजगीर चाम्पा के उद्यान संचालक रंजना माखीजा ने बतलाया की बेमौसम बारिश से उद्यानिकि फसल मे हुए नुकसान के कारण किसानो को आर्थिक समस्याओ का सामना करना पडता है इसकी जानकारी सही समय पर मिलने से किसानो के लिए बीमा धारी किसानो को त्वरित सहायता उपलब्ध कराया जाता है इस ध्येय से ही टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है जिससे मौसम वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी फसलों की बीमा कराने वाले किसान टोल फ्री नम्बर 1800 2095959 पर क्षति की जानकारी दर्ज करा सकते हैं ।वहीँ सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि पिछले तीन – चार दिनों से जिले में अनियमित तरीके बारिश हो रही है जिसके नुकसान का आकलन करने हमारे व्दारा किसानो के खेतो तक पहुंच कर नुकसान हुए फसलो के बारे मे जानकारी ली जा रही है साथ बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों के क्षति की संभावना अधिक होती है इससे बीमा कराने वाले किसानों को बीमा का लाभ मिल सकेगा है ।

Related Articles

Back to top button