अजब गजब

11 साल की लड़की का कमाल ! चिप्स के पैकेट्स से बनाती है गरीबों के लिए कंबलAmazing 11 year old girl! Makes blankets for the poor from chips packets

सर्दियों के मौसम में हमें अपने घर के भीतर ही कंबल और रज़ाई से बाहर निकलने का मन नहीं करता. ऐसे में ज़रा उन लोगों के बारे में सोचिए, जिनके पास न घर है और न ही रज़ाई-कंबल. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom News) में रहने वाली एक 11 साल की बच्ची के दिल में जब ये बात आई तो उसने कुछ ऐसा कर डाला कि सुर्खियों में छा गई.

वेल्स के प्रेसस्टैटिन की रहने वाली एलिसा डीन (Alyssa Dean) बेघर लोगों को सर्दी में थोड़ी राहत देने के लिए एक खास कंबल अपने हाथों से तैयार करती हैं. ये कंबल एलिसा चिप्स के रैपर्स (Blanket Made of Chips Packets) से तैयार करती है. कई बार वो इन्हें तैयार करने के लिए अपनी पॉकेट मनी भी लगाने से परहेज़ नहीं करती.44 चिप्स पैकेट्स से बन जाता है कंबल
एलिसा का एक कंबल (Chips Packet Blanket) तैयार करने के लिए कम से कम 44 चिप्स के पैकेट की ज़रूरत होती है. वो अब तक ऐसे 80 कंबल बना चुकी है. हर कंबल के साथ एलिसा दस्ताने, मोज़े, टोपी और चॉकलेट ट्रीट भी रखती है. इसके लिए वो अपने परिवार और दोस्तों की भी मदद लेती है. कंबल बनाने के लिए एलिसा चिप्स के पैकेट्स को एक साथ आयरन करती है और फिर उनका कंपल बना देती है. उकी मां डैरलेन इस काम में उसकी मदद करती हैं और खाली पैकेट्स इकट्ठा करती हैं. नॉर्थ वेल्स लाइव से बात करते हुए उसकी मां ने बताया कि उनकी बेटी पर्यावरण के लिए काफी जागरूक है, ऐसे में ये काम वो दिलचस्पी से करती है

 

 

.45 मिनट में तैयार हो जाता है Care Package
एलिसा को एक कंबल तैयार करने में कुल 45 मिनट का वक्त लगता है, क्योंकि चिप्स पैकेट को आयरन करके इन्हें वेदर प्रूफ बनाया जाता है. चूंकि वे बेघर लोगों की मदद करना चाहते हैं, इसलिए वे इसमें टोपी, मोज़े और दस्ताने जैसी चीज़ें भी रखते हैं. शुरुआत में एलिसा अपनी पॉकेट मनी से ही ये काम करती थीं, लेकिन अब उन्हें इसके लिए फंड भी मिल जाता. कंबल और अन्य चीज़ों के पैकेट को वे केयर पैकेज कहते हैं, जिन्हें डेंबिगशायर, कॉन्वी और फ्लिंटशायर में बांटा जाता है

Related Articles

Back to top button