छत्तीसगढ़

जिले में विगत चार वर्षाें में 65 औद्योगिक ईकाईयां स्थापित 65 industrial units established in the district in the last four years

जिले में विगत चार वर्षाें में 65 औद्योगिक ईकाईयां स्थापित
10497.39 लाख रूपए से अधिक का पूंजी निवेश

बिलासपुर 12 जनवरी 2022

बिलासपुर जिला औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तरोतर प्रगति पर है। विगत चार वर्षाें में 65 औद्योगिक ईकाईयां स्थापित की गई। जिसमें 10497.39 लाख रूपए से अधिक का पूंजी निवेश किया गया तथा 600 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला।

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति वर्ष 2019-24 में गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी विकासखंडों को औद्योगिक विकास एवं पिछड़ेपन की दृष्टि से विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
उद्योग स्थापना करने के लिए तीन श्रेणियों में ब्याज अनुदान देने का प्रावधान किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग नीति में पहली बार सेवा क्षेत्र को भी शामिल किया गया।

उल्लेखनीय है विगत चार वर्षाें में जिले में सूक्ष्म श्रेणी के 27, लघु श्रेणी के 37 और मध्यम श्रेणी का एक उद्योग स्थापित हुआ है। वर्ष 2018-19 में विभिन्न श्रेणियों के 13 उद्योग स्थापित किये गये थे। जिसमें 6766.07 लाख रूपए का पूंजी निवेश किया गया।
इसी तरह वर्ष 2019-20 में 26 नई औद्योगिक ईकाईयां स्थापित की गई।
जिसमें 4291.13 लाख रूपए का स्थायी पूंजी निवेश हुआ। वर्ष 2020-21 में 19 नई औद्योगिक ईकाईयों में 1926.81 लाख रूपए का पूंजी निवेश किया गया।

वर्ष 2021 से अब तक 7 उद्योग जिले में स्थापित हो चुके है। जिसमें 1113.38 लाख रूपए का पूंजी निवेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button